No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–एक प्रधानाध्यापक पर चावल चोरी कर बेचने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया है। मामला बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के रमौली मध्य विद्यालय का है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ठाकुर को स्थानीय ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन का चावल कालाबाजारी करने के आरोप में पिकअप वान में लदे चावल के साथ विभागीय पदाधिकारी एवं पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदू सिंहा के आवेदन पर बहेड़ा थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी। बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि वे जिला के मीटींग में चले गये थे, थाना पर शाम में पहुंचे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की। रमौली के ग्रामिणों के अनुसार दुर्गापूजा के अवकाश के बावजूद मंगलवार की सुबह 8:30 बजे प्रधानाध्यापक कृष्णकान्त ठाकुर विद्यालय खोल कर एम डी एम का चावल बाजार में बेचने के लिए पिकअप पर लोड करवा रहे थे। जिसकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी, तो ग्रामीणों ने चावल से लदे पिकअप को घेर कर इसकी सूचना बहेड़ा थाना पुलिस एवं बीईओ इंदु सिन्हा को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वहां मौजूद प्रधानाध्यापक एवं चावल से लदा बीआर 06 जी सी 2726 नम्बर की पिकअप को जप्त कर थाना ले गए। पिकअप पर 27 बोड़े चावल लदे हुए थे। प्रखंड मध्याह्न भोजन समन्वयक गोपालजी चौधरी ने बताया कि विद्यालय के भंडार में अभी भी 16 बोरा चावल रखा पाया गया, जिसे वहीं सील कर दिया गया है। बीईओ इन्दु सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया उक्त चावल एच.एम के द्वारा खुले बाजार में बेचने के लिए ले जाया रहा था, जिसे थाना पर लाया गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक एवं पिकअप वान के अज्ञात चालक के विरुद्ध मेरे आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *