No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में संदिग्ध मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस घटना में अभी सस्पेंस बना हुआ है। जिला प्रशासन की बात माने तो अभी तक ये साबित नही हो सका है की मौत का कारण जहरीली शराब है जबकि मृतका की पुत्री ने खुद के दिए बयान में कहा की पांच लोगो ने मिलकर शराब पी थी। हालांकि पांचवे व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं है। अगर जिला प्रशासन की बात सही मान ले तो आखिर इस तीनों मौत का कारण क्या हो सकता है? ये एक बड़ा सवाल है। शराब को लेकर स्थानीय थाना इसका बड़ा जिम्मेदार है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में जिस चौकीदार की तैनाती की जाती है आखिर उस चौकीदार ने अपनी ड्यूटी क्यों नहीं निभाई? क्या ऐसे चौकीदार और थाना अध्यक्ष पर कारवाई नही होनी चाहिए? फिलहाल खबर ये है की इलाजरत 55 वर्षीय लालटून सहनी की ईलाज के दौरान मंगलवार के दोपहर मौत हो गई। चौथा व्यक्ति 42 वर्षीय अर्जुन दास की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आईसीयू में डा. ए .के. मेहता के यूनिट में ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार की रात से अब तक सघन छापामारी करने में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार हायाघाट थाना पहुंच कर जानकारी ली और गांव में उनके नेतृत्व में छापामारी की गई। मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की। कोई बीमार बताया, तो कोई खामोश रहा। गांव के दिव्यांग दिनेश दास पर शराब बेचने का आरोप लगा रही थी, कह रही थी कि उसी से सभी शराब लेकर पीते हैं। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत धीरे-धीरे खराब होने लगी। उधर छापामारी के दौरान मकसूदपुर से पुलिस ने शराब बेचने के कथित कारोबारी दिनेश दास को दबोच लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गांव के अलग-अलग जगह पर 4 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *