
अफरोज आलम/हिन्द टीवी 24
समस्तीपुर–कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर एक आपात बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फ़ैज़ ने की। बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फ़ैज़ ने कहा कि विगत दिनों जिला परिषद के कुछ सदस्यों द्वारा राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव लाना बेहद अशोभनीय, अमर्यादित तथा निंदनीय है। जिला राजद इसकी तीव्र निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी रोमा भारती जी के साथ मजबूती से खड़ी है। आज आयोजित किए गये जिला राजद की बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए विपीन सहनी ने कहा कि वैसे जिला पार्षद जो राजद में है तथा राजद जिलाध्यक्ष के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव के समय मौजूद थे उन पर कार्रवाई की जाएगी व उन्हें दल से निष्काषित किया जायेगा। उन्हें राजद की किसी बैठक या सभा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भ्रष्ट व अकर्मण्य अभियंता के खिलाफ राजद का संघर्ष जारी रहेगा। बैठक को जिला प्रधान महासचिव विपिन कुमार, वरीय उपाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद सिह, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, रामवरन महतो, रामविनोद पासवान, सत्यविन्द पासवान, ललन यादव, नगर पार्षद पिंकी राय, राजेश्वर महतो , नसीम अब्दुल्लाह, लाल बहादुर पंडित, विश्वनाथ राम, तबरेज आलम, प्रमोद राय, गंगा यादव, रामस्वार्थ यादव, मदन राय, जगदीश राय, रविन्द्र यादव , राकेश राय, जयशंकर राय, अर्चना कुमारी, अनीता देवी, जितेन्द्र राय, रोशन यादव, रामश्रेष्ठ यादव, इकबाल युसूफ, पंचा देवी, रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे।