No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–रविवार को घटित कादिराबाद गोलीकांत घटना के बाद पकड़े गए एक आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चार और लोगों को हिरासत में लिया है। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि जिस हथियार से गोली चलाया गया था, उसकी बरामदगी अब तक नहीं हो पाई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना में चार लोग घायल हैं घायल मुकेश कुमार भारती उर्फ तरुण पासवान और आरोपी सरवर ओला के तरफ से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घायल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं है, ऐसी स्थिति में मामला दर्ज नहीं किया गया है। हलांकि अब तक चारो घायल व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया जमीन कारोबार और रुपए के लेन-देन को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। जप्त की गई मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। टेक्निकल सेल को जांच करने का निर्देश दिया गया है। घटना के बाद अमजद इकबाल जो एक घर में छुपा हुआ था, उसकी गिरफ्तारी रविवार को ही हो गई थी। उसके निशानदेही पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। हिरासत में दिए गए चार लोगों में से दो सहोदर भाई हैं। घटना के बारे में पता चला की मुकेश कुमार भारती उर्फ़ तरुण पासवान को गोली लगने की सूचना जैसे ही मोहल्ले में फैली लोग उनकी ओर दौड़ने लगे, उसी दौरान सरवर ओला सहित कई लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें छोटू यादव और राहगीर नवल किशोर ठाकुर के पैर में गोली लग गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। जैसे ही घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों को मिली लोगों ने सरवर ओला को पकड़ कर बुरी तरह पिटाई करने के बाद लहुलुहान कर दिया। पुलिस पहुंचकर किसी तरह सरवर ओला को भीड़ से निकाल कर डीएमसीएच में भर्ती कराया। डीएमसीएच से बेहतर ईलाज के लिए सरवर ओला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज चल रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *