दरभंगा–दरभंगा की चर्चित प्रतिष्ठान एम एन होम सॉल्यूशन ने त्योहारों के सीजन में एक धमाकेदार ऑफर निकला है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर डॉक्टर फिरोज आलम अरमान ने बताया के त्योहारों को लेकर हमारे प्रतिष्ठान में धमाकेदार ऑफर उपलब्ध कराई गई है। एक छत के नीचे मकान से संबंधित सभी समान बिकने वाली इकलौती प्रतिष्ठान है यह और यहां हर खरीदारी पर एक निश्चित उपहार की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ सामानों की फ्री होम डिलीवरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा की एक बार हमारे प्रतिष्ठान में आकर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी निश्चित लें और खरीदारी कर उपहार का लाभ उठावें।