
दरभंगा–भाकपा (माले) दरभंगा जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक 16-17 अगस्त को बहादुरपुर प्रखंड के कौआही गांव में आयोजित है। बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह प्रभारी धीरेंद्र झा भाग लेंगे। उक्त बातें भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है। उन्होंने कहा की आज महागठबंधन की सरकार बने कई साल हो गए लेकिन आज भी प्रशासन पर भाजपा का कब्जा बना हुआ है। भाजपा के नक्से कदम पर प्रशासन चल रहा है। श्री यादव ने बताया की बहेरी प्रखंड में गरीबों के दावेदारी आंदोलन मजबूत हुई है। जमीन आंदोलन मजबूत हुआ है। जिससे वहा स्थानीय सामंत लोग हराबरा गए हैं। और सामंती ताकतों के दवाब में आकर बहेरी अंचल के राजस्व अधिकारी द्वारा आंदोलनकारी भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, राम विलास मंडल, अमर राम, तेजू पासवान सहित अन्य आंदोलनकारी पर झूठा मुकदमा किया है। श्री यादव ने कहा की अधिकारी की विफलता पर कारवाई करने व मुकदमा वापसी ,वसेरा 2 अभियान को जमीन पर उतारने, पर्चा धारी को दखल दिलाने के लिए 18 अक्टूबर को गांव गांव में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही महागठबंधन सरकार को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा और गरीबों से एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है।