
दरभंगा–आज रविवार को लहेरियासराय बेलवागंज मोहल्ला के रहने वाले विक्की कुमार के पिछले 5 दिनों से लापता होने और पुलिस द्वारा तलाश नहीं करने को लेकर गुस्साए लोगों ने लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग को टायर जलाकर घंटो जाम कर दिया। सड़क जाम के 3 घंटे बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति दलबल के साथ पहुंचकर परिजन सहित आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया और विक्की को सही सलामत बरामद करने का आश्वासन दिया, तो लोगों ने जाम हटाया। विक्की के पिता प्रदीप साह और मां माला देवी का कहना है कि उनके पुत्र से बेलवागंज के रहने वाले नशीली दवा के कारोबार करने वाले संगीत कुमार उर्फ ब्लूटूथ नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, उसके बाद बार-बार धमकी दिया जा रहा था कि तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। हालांकि थाना को दिए आवेदन में मोहल्ला के ही विशाल कुमार पांडे जो जमीन कारोबारी है, का नाम दिया गया है। इधर जाम के दौरान पिता प्रदीप साह ने बताया कि लहेरियासराय थाना के पैंथर सिपाही मो. नूर ने उनके पुत्र को जप्त किए गए शराब में से बेचने के लिए शराब दिया था। जहां पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इधर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामले को लेकर टेक्निकल सेल का सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और युवक को बरामद कर लिया जाएगा। इधर यह भी बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व विक्की और उसकी पत्नी रानी कुमारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई है। पुलिस उसकी पत्नी से भी पूछताछ करेगी।