
दरभंगा–आज रविवार का दिन ब्लैक संडे के रूप में याद किया जाएगा। दिन दहाड़े गोलियों की तारतराहट से कादीरबाद का क्षेत्र थर्रा गया। लोग दहशत में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों की गोली से तीन जमीन कारोबारी सहित एक राहगीर जख्मी हो गए। जिन्हें शहर के निजी अस्पताल और डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ कर बुरी तरह पीटा। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी को पुलिस ने भीड़ से निकाल कर डीएमसीएच में भर्ती कराया है। वहीं दूसरा बदमाश घटनास्थल के पास एक घर में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर चार बाइक को भी जप्त किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सीटी एससी सागर कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। गोली से घायल तरुण पासवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसका ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं गोली मारने वाले आरोपी मो. सरवर ओला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दो अन्य घायल छोटू यादव का ईलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। राहगीर नवल किशोर ठाकुर का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। दोनों को पैर में गोली लगी हुई है। वहीं तरुण पासवान के बारे में बताया जाता है कि आंख के पास गोली लगी है। 6 महीने पूर्व तरुण पासवान के बड़े भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। फिलहाल गोली-बारी की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन कोई भूमि की खरीद-बिक्री से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। वहीं कोई वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोली-बारी की घटना को अंजाम देने को बात कह रहे हैं। पकड़े गए दूसरे आरोपी को चालाकी से दूसरे रास्ते से लेकर थाना चले गए। एसएसपी ने बताया कि यह आपसी विवाद है, इसे किसी दूसरे तरह से देखने की जरूरत नहीं है। मामले की पूरी तरह तहकीकात की जा रही है। कादिराबाद स्थित घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी मुजफ्फरपुर जिला के बताए जाते हैं। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गंभीर रूप से घायल आरोपी सरवर ओला मुजफ्फरपुर जिला के कटरा का रहने वाला है, जो मो. रूमी का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि सरवर इंजीनियरिंग के पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रहे थे, लेकिन नौकरी छोड़कर जमीन कारोबार में लग गए।