No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–नौजवानों का जत्था हाथो पर झंडा बैनर लिए शहर के कोतवाली ओपी से जुलूस निकाल कर नेशनल सिनेमा चौक स्थित बिजली ऑफिस पर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नौजवानों उपभोक्ताओं को लूटने वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ, बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करो, उत्तरप्रदेश- गुजरात को सस्ता और बिहार को मंहगा बिजली क्यों? मोदी सरकार जवाब दो, पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर फर्जी बिजली बिल को ठीक करो, प्रति परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री करो, जर्जर तार, पोल, स्वीच, खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत करो, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की गारंटी करो, बिजली विभाग की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। बिजली ऑफिस में अचानक प्रदर्शन शुरू हो जाने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बिजली से जुड़ी समस्या को लेकर आए पीड़ित उपभोक्ताओं में भी इस आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लेकर आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के नेताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से प्रीपेड मीटर तेज चलने की शिकायत आ रही है। बिजली बिल की गड़बड़ी ठीक नहीं किया जा रहा है। कई राज्यों के वनस्पत बिहार में बिजली बहुत महंगा है। जर्जर तार, पोल, एवं स्वीच, खराब एवं जला ट्रांसफार्मर के कारण उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रहा है। विभाग को बिजली बिल वसूली की चिंता रहती है, उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने और उनके समस्याओं का निवारण करने के प्रति विभाग का हमेशा उदासीन रवैया रहता है। जबसे स्मार्ट मीटर लगाया गया है, तबसे दुगना बिजली बिल आ रहा है गरीब और मिडिल क्लास के लोगो का कमाई का आधा से ज्यादा पैसा रिचार्ज में खत्म हो रहा है। ऐसे में आम लोग अपना जीवन यापन कैसे करेंगे? हमारा संगठन सरकार से मांग करता है 24 घंटा बिजली उपलब्ध करा कर बिजली बिल का मूल्यांकन करें। बिजली बिल आम जनता पर बोझ नहीं बने,बिजली बिल के नाम पर उपभोगताओं को प्रताड़ित करना बंद हो, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री किया जाए , पावर कट पर रोक लगे, वायरिंग और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। प्रदर्शन में आर वाई ए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी,ओणम सिंह,राजू कर्ण,अमित पासवान,प्रदीप सिंह,विशाल मांझी,आइसा के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज,जिला सचिव मयंक यादव, शम्स तबरेज,नीरज यादव,मिथिलेश यादव,दीपक कुमार, मो रहमानी, राजीव कुमार, अफरोज, कालीचरण, सुभाष कुमार,देवेंद्र कुमार साह सहित दर्जनों नौजवान प्रदर्शन में शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *