
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लंबे समय से जेलो में बंद कैदी के लिए अच्छी खबर है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने आज बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण कर कैदियों से उनके बावत जानकारी लिया। आपको बताते चले कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 20 नवंबर तक जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए देशव्यापी अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान ऐसे बंदी जो आरोपित अपराध के लिए दिए जा सकने वाले अधिकतम सजा का आधे से अधिक भुगत चुका है या ऐसे बंदी जिसे न्यायालय द्वारा जमानत की सुविधा दे दी गई है, परंतु जमानतदार के अभाव में जेल में बंद है या फिर जिसे प्ली बार्गेनिंग आदि की प्रक्रिया द्वारा जेल से रिहा किया जा सकता है, को चयनित कर नालसा गाईडलाईन के अनुसार विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा उपलब्ध करा कर जेल से रिहा कराया जाएगा। ये सभी प्रक्रिया जिला अंडर ट्राईल रिव्यू कमिटी के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार होगा। मौके पर एसीजेएम संगीता रानी, जेल अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर भजन दास आदि मौजूद थे।