
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आए दिन लड़की के अपहरण से संबंधित मामले थाने में दर्ज हो रहे है। कुशेश्वरस्थान से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती की मां ने तिलकेश्वर ओपी थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि इसी थाना के निवासी विजय यादव के पुत्र कुंदन यादव अपने चार अन्य साथी के साथ मिलकर शाम के 7:00 बजे मेरे घर से मेरी बेटी को जबरन उठाकर ले गए। उन्होंने आगे बताया कि मैं जब दौड़ी हुई दरवाजे पर आकर देखा तो बाहर खड़े उजले रंग के चार चक्का वाहन से अपहरण कर ले गया। अपहरण की इस घटना का जब मेरे पड़ोसी की एक महिला ने विरोध किया तो कुंदन यादव पिस्टल दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। युवती की मां ने थाना अध्यक्ष को बताया कि विजय यादव की सोहरवा घाट के पंचवटी चौक स्थित क्लीनिक पर जाकर उनसे अपनी पुत्री के उनके पुत्र कुंदन यादव द्वारा अपहरण कर लिए जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि 2 दिन में हम लड़की को खोज कर लाते हैं और आपके हवाले कर देंगे। तब तक आप इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कीजिए। लेकिन जब दो दिन बाद विजय यादव से मिलने गए तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि लड़की नहीं मिलेगी तुमको जहां जाना है जाओ। फिर ukt महिला ने आशंका जताते हुए कहा कि उनकी बेटी को या तो वह लोग बेच देगा या फिर हत्या कर सकता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और युवती सहित युवक की बरामदगी को लेकर के छापेमारी की जा रही है।