
समस्तीपुर से अफरोज आलम की रिपोर्ट
समस्तीपुर–राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एंव दलित सेना के संस्थापक पुर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का तृतीय पुन्य तिथि पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन गजराज पैलेस समस्तीपुर मे किया गया। रामविलास पासवान के पुन्य तिथि समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय चौधरी एंव संचालन जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने किया। पुन्य तिथि समारोह के अध्यक्षता करते हुए रा लोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि रामविलास पासवान समाजिक न्याय के सच्चे पुरोधा थे। उन्होने वंचित समाज के हक कि लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडे़। दलितों, शोषितों, मजदूरों, किसानों, गरीबों, महिलाओं को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने का ऐतिहासिक जन हित के कार्य किये। कोशी कमला करेह गंडक नदी से घिड़ा पिछड़ा मिथिला क्षेत्र को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किये। समस्तीपुर मे रेल विस्तार एंव दुर संचार के विकास मे एतिहासिक कार्य किये। स्वर्गीय रामविलास पासवान की कमी बिहार ही नहीं देश को खल रही है।ऐसे महान राष्ट्र नेता दूजा कोई नहीं हो सकता। सर्व धर्म सर्व समाज के साथ देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिये है। सदैव वंचित समाज के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले जन जन के नेता हम लोगों के बिच नहीं है लेकिन उनके कार्य हमे उनके पद चिन्ह पर चलने का प्रेरणा देते है।