
समस्तीपुर से अफरोज आलम की रिपोर्ट
समस्तीपुर–शहर के ताजपुर रोड स्थित हजरत मख्दूम पीर जलालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का आज से 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। हजरत मख्दूम पीर-जलाल के खादिम व मोतवल्ली मो.शब्बीर फरीदी ने बताया कि उर्स के मौके पर नमाज व कुरानखानी की गई। नमाज ऐशा महफिल मीलाद हुआ। साथ ही आज बाद नमाज ऐशा महफिल मीलाद, तकरीर व कौव्वाली और अहले सुबह चार बजे चादरपोशी फातिहा व कुलशरीफ का आयोजन किया जाना है। उर्स के मौके पर समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या मे अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी की और अमनचैन के लिए दुआएं मांगी।