
दरभंगा–सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं जनता का सुझाव व अनुभव प्राप्त करने हेतु दरभंगा जिला अन्तर्गत केवटी प्रखण्ड के ननौरा अमृत सरोवर पर उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन-संवाद कार्यक्रम में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी नवीन कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला कल्याण पदाधिकारी मो.असलम अली , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) नवीन ठाकुर, जीविका के डी.पी.एम डॉ. ऋचा गार्गी ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इनके लाभ प्राप्त करने के तरीके बताए। जन-संवाद कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की इन सभी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए निबंधन कराना जरूरी है, जो मात्र 50 रुपये के शुल्क पर आधार कार्ड, बैंक खाता एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर वसुधा केन्द्र पर ले जाने से निबंधन हो जाता है। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को 16 योजनाओं का लाभ मिलता है, जिसमें दो बच्चियों के शादी के अवसर पर 50-50 हजार रुपये, बच्चों की तकनीकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई का खर्च, दुर्घटना से मृत्यु पर 04 लाख एवं स्वाभाविक मृत्यु पर भी 02 लाख रुपये अनुदान मिलते हैं। इसके साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार व शिल्पकार अनुदान योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य के अलावा शेष मजदूरों के स्वाभाविक मृत्यु पर 30 हजार रुपये एवं दुर्घटना से मृत्यु पर 01 लाख रुपये प्रदान किया जाता है, इसके लिए निबंधन जरूरी नहीं है, ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्ड सदस्य या मुखिया जी का प्रमाण-पत्र तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड कमिश्नर का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने सात निश्चय योजना एवं मद्य निषेध अभियान बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी ने अपने-अपने योजनाओं की जानकारी दी तथा उसके लाभ प्राप्त करने के उपाय भी बताएँ।
श्रम संसाधन विभाग की योजना ग्रामीण क्षेत्र के सभी मजदूर को मिल सकता है, केवल निबंधन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति/ अति पिछड़ा वर्ग के।लिए संचालित आवासीय विद्यालय के संबंध में बताया गया, इसका लाभ अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए उठाया जा सकता है। इसी प्रकार जीविका से जुड़कर महिलाएँ स्वरोजगार अपना सकती है तथा कृषि क्षेत्र में सहायता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुक अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में भूमि विवाद के ज्यादातर मामले आपसी बंटवारा विवाद के कारण होते हैं। अब सरकार द्वारा आपसी बंटवारे की जमीन का निबंधन मात्र 100 में करने की सुविधा दी जा रही है। इसलिए अभिभावक जब आवश्यक समझे अपने बच्चों के बीच अपनी जमीन का बंटवारा कर दे और उसका निबंधन भी करवा दे। इससे अकारण भूमि विवाद में उलझने से उनके बच्चे बच जाएंगे और इस तरह से परिवार में शांति कायम रह सकेगी। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण के तहत सभी ग्राम को खुले में शौच मुक्त किया गया एवं द्वितीय चरण के अन्तर्गत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने गाँव को कचरा मुक्त रखने से विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही कचरा के सड़ने से उसमें से दुर्गंध आती है और जहरीली गैस निकलती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक है, इसलिए इसमें जनभागीदारी आवश्यक है। हम सभी को मिलकर अपने गाँव को साफ एवं स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब तालाब के किनारे पेड़ के बीच व्यक्ति आराम से गर्मी के दिनों में बैठता था। आज यहां पंखा झलना पड़ रहा है। इस तरह प्रदूषण से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, भू जल स्तर घटता जा रहा है। हम देख रहे हैं समय पर वर्षा नहीं होती और कृषि कार्य में भी अब परेशानी हो रही है। इसके लिए सरकार द्वारा जल- जीवन- हरियाली अभियान चलाई गई है। जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम के द्वारा भू जल स्टर व सतही जलस्तर को बढ़ाने एवं वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत सभी कुँआ, तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। सभी चापाकल और कुँआ के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। छत वर्षा जल संचयन स्थापित किया जा रहा है, ताकि भू-जल स्तर बना रहे। इसके साथ ही स्वच्छ वायु सभी को मिल सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। आप भी वृक्षोरोपण करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, ताकि अनावश्यक बीमारी के दौरान होने वाले खर्च एवं समय की क्षति से बचाव हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता राजेश झा राजा ने राजस्व विभाग द्वारा जमीन के सभी दस्तावेजों/ खतियानों का डिजिटाइजेशन करने की जानकारी दी और बताया कि अब लगान रसीद अपने मोबाइल से भी कटवाया जा सकता है। साथ ही एक दो महीने के अंदर सभी खतियान अपने मूल स्वरूप में अपलोड कर दिए जाएंगे और कोई भी व्यक्ति अपना खतियान ऑनलाइन देख सकेगा। साथ ही भू अभिलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने से अब पहले की तरह इसमें फेरबदल करने के गुंजाइश नहीं रही, और इससे भूमि विवाद भी कम होंगे। जन-संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी रीना कुमारी ने जीविका से जुड़ने के उपरान्त उनके जीवन में आए बदलाव से सभी को अवगत कराया। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की लाभुक सोमनी देवी, कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभुक बिजली सदाय, बैट्री चालित ट्राई-साइकिल के लाभुक विक्रान्त कुमार यादव ने अपने-अपने अनुभव साझा किया। बैट्री चालित ट्राई-साइकिल के लाभुक ने बताया कि किस तरह बैट्री चालित ट्राई-साइकिल मिल जाने से मानो उसे दो पैर मिल गए हैं और अब उसे कॉलेज जाने में कोई असुविधा नहीं होती है। ननौरा अमृत सरोवर पर आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी को प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती सोनी देवी द्वारा पाग, चादर एवं स्मृति चिह्न भेंट देकर सम्मानित किया गया। वहीं अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली को पंचायत के मुखिया जी रंजुला देवी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार को उप प्रमुख धर्मशीला देवी द्वारा पाग, चादर एवं स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया गया। उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता को प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी द्वारा पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, केवटी सुश्री रुखसार द्वारा प्रखण्ड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया जी को पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुश्री रुखसार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल के साथ-साथ जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण व पंचायत जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।