No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा–आज दरभंगा जिला मुखिया महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पोलो मैदान लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 10 अक्टूबर को पटना में आयोजित संविधान बचाओ पंचायत बचाओ महाधरना सह राजभवन मार्च में हजारों हजार की संख्या में दरभंगा से सभी पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता को गोलबंद कर भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु की गई। जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष व मुखियागण मौजूद थे। बैठक में राजीव कुमार चौधरी ने कहा की संविधान के 73वीं संशोधन को अक्षरशः लागू करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने, पंचायत के योजना को बेचना बंद करने, पंचायत को पंचायत सरकार भवन को वापस करने, मनरेगा को पंचायती राज के तर्ज पर भुगतान लागू करने सहित 19 सूत्री मांगों को जब तक सरकार पूरा नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच सभी मुखियागण जनता के हितों में अपने पंचायत में रहकर जनता का सेवा करते हैं। मगर सरकार के कार्यक्रमों से हम दूरी बनाए हुए हैं और सभी सरकारी कार्यक्रम व आदेश का बहिष्कार करते हैं। सरकार को हम झुका कर अपने सभी मांगों को लागू करवाएंगे। जिसमें 10 अक्टूबर को पटना में राजभवन मार्च को महाधरना एक निर्णायक आंदोलन साबित होगा। उन्होंने जिला के आम जनों को भी इस महाधरना में चलने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राम पंचायत राज सशक्त नहीं होगा। तब तक गांधी का भारत नहीं बनेगा। समाज में सबसे निचले पैदान के लोगों को सरकारी लाभ देने हेतु ग्राम पंचायत को सशक्त करना होगा जिसे सरकार नहीं करना चाहती है। हमारा आंदोलन सरकार के पंचायती राज विरोधी व आम जनता विरोधी नीति के खिलाफ है। बैठक में इफ्तेखार अहमद, श्याम नंदन यादव, अहमद अली तमन्ने, राम सुभग झा, सुरेंद्र यादव, सुशील मिश्रा, राम जी राम, पप्पू चौधरी, बिप्लब चौधरी, संजय कुमार, रूबी कुमारी, नागेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *