
दरभंगा–दरभंगा पुलिस सहित पूरे बिहार की पुलिस आधुनिक सुविधाओं से लैस तो हो गई लेकिन साइबर फ्रॉड रुकने का नाम नही ले रहा है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से साइबर फ्रॉड हुआ है। इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बताया है कि एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए निकला गया है। थाना को दिए आवेदन में जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव के रहने वाली लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वह स्वीट होम चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम का पिन बनाने के लिए गई थी। इस दौरान एक 28-30 वर्षीय अज्ञात युवक एटीएम में आया और सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया। उसके बाद वहां से निकल गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया उनके खाते से पैसा निकला गया है। एटीएम फ्रॉड ने 10,000 रुपए पांच बार निकाला। कुल 50,000 रुपए की निकासी की गई है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर एटीएम में लगे। सीसीटीवी और अगल-बगल के दुकानों में लगे फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।