No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) दरभंगा के अन्तर्गत संचालित ‘स्वतंत्रता अध्ययन अनुसंधान केन्द्र’ द्वारा एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (एफ़एसआरसी नेशनल कांफ़्रेंस 2024) आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन का विषय ‘भविष्य का भारत : गाँधी और गणतंत्र’ है। यह एक दिवसीय सम्मेलन 4 फ़रवरी, 2024 को 2:30 अपराह्न से संध्या 5:00 बजे तक आभासीय रूप से संचालित होगा। डब्ल्यूएनडी के जन सम्पर्क पदाधिकारी मनीष कुमार त्रिगुणायत ने बताया कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त विद्वान वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे।

जिसमें भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. इरफ़ान हबीब अध्यक्ष के रूप में, वहीं जीवनी लेखक, राज्य सभा के पूर्व सदस्य और महात्मा गाँधी के पोते राजमोहन गाँधी, आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्लाज़मा वैज्ञानिक विपिन कुमार त्रिपाठी, स्वराज इण्डिया के राष्ट्रीय संयोजक एवं समाजशास्त्री प्रो. आनन्द कुमार, दार्शनिक अम्बिका दत्त शर्मा, राजनीतिक टिप्पणीकार व स्तम्भकार प्रो. अपूर्वानन्द, पत्रकार एवं राजनीतिक चिन्तक प्रो. अभय कुमार दुबे, प्रमुख वक्ताओं के रूप में शामिल होंगे।

श्रोता वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी के एफ़बी पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं। इस अधिवेशन के संयोजक महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य पीठ के पूर्व निदेशक प्रो. मनोज कुमार एवं एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा हैं। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता अध्ययन अनुसंधान केन्द्र की स्थापना लेखक डॉ. जावैद अब्दुल्लाह ने की थी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *