ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
(हायाघाट) दरभंगा–हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर चौक धीरे धीरे शिक्षा का हब बनता जा रहा है। पढ़ने पढ़ाने के समय ये चौक छात्र छात्राओं से भड़ा हुआ रहता है। जिधर देखिये स्कूल और कोचिंग ही कोचिंग।

उसी कोचिंग में चौक की सबसे पुरानी और कॉमर्स की बेहतरीन शिक्षा देंने वाली संस्था I.M.C.A है। यहाँ बच्चों को बड़े आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जाती है। दिनांक 31 जनवरी 24 को 12th कॉमर्स के सभी छात्र एवं छात्राओं ने OMR SHEET पर ACCOUNTANCY ,B.S.T.और E.P.S के ऑब्जेक्टिव का टेस्ट दिया है।

टेस्ट के बाद छात्र छात्राओं ने बताया कि OMR SHRET पर अभी से अभ्यास करने से परीक्षा में बड़ी आसानी होती है। संस्था के निदेशक प्रो.=आर. के. चौधरी ने बताया कि शुरू से हमारा प्रयास आधुनिक तरीको से बच्चों को शिक्षा देना रहा है।
