ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दिलावरपुर स्थिति ज्ञानज्योति स्कूल ऑफ नर्सिंग मैं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव रविन्द्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव ने सभी को गणतंत्र दिवस को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिशिचत करें। लोकतंत्र को गौरवशाली परंपरा का सदैव सम्मान करें और राष्ट्र के विकास में पूर्ण योगदान दें।

इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक यादव, पूजा झा, शशि कुमार राय, गिरीन्द्र मोहन कुमार, प्रतिभा कुमारी, आशुतोष कुमार,निशु मिश्रा, तन्नू मिश्रा, प्रिया रंजन एवं कॉलेज के सभी छात्र उपस्थित थे।