ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 75वा गणतंत्र दिवस रहबर एनजीओ के प्रधान कार्यलय (हायाघाट प. बिलासपुर. दरभंगा) मे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। झंडोतोलन 10:30 बजे रहबर एनजीओ के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर खुदादाद अब्दुल अली ने किया।

इस मौके पर रहबर एनजीओ के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर 26 जनवरी और संविधान के बारे में बताया गया। संविधान क्या है और संविधान इस देश में कब लागू हुआ यह सब बात राष्ट्रीय सचिव ने बताया और साथ ही राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ नाजिया परवीन नें भी बच्चों को संविधान की विस्तृत जानकारी दि।

कई वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखें सदस्य तारिक हुसैन सैयद आबिद कमाल, डॉक्टर शाजिया हिना, प्रोफेसर मिथलेश पासवान, मोहम्मद हैदर अली ने भी अपनी बात रखें।