दरभंगा–दरभंगा जिला जमेतुर राईन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद के नेतृत्व में आज दरभंगा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई के भाजपा के सांसद रमेश विधुरी की गिरफ्तारी हो और उसके संसद सदस्यता को समाप्त किया जाए। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया मोहम्मद मुख्तार राईन ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में रमेश विधुरी जैसा अपराधीक चरित्र वाला व्यक्ति आज तक दुनिया में नहीं देखा है। वही संगठन के बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर मोहम्मद अमानुल्लाह राईन ने कहा कि रमेश विधूड़ी को जेल में होना चाहिए। उसकी हरकत को देश आज बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है जबकि संगठन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुर्तजा ने अपने संबोधन में कहा कि रमेश विधुरी ने अल्पसंख्यक समाज के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपराधिक बयान दिए हैं। उसकी संसद की सदस्यता अविलंब खत्म हो। धरना में संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने कहा कि रमेश विधुरी के गिरफ्तारी एवं उसके संसद की सदस्यता के समाप्ति तक संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगा। अंत में संगठन के जिला महासचिव मोहम्मद निसार राईन ने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यक समाज पर किए गए इस प्रकार के हमले पर कभी चुप नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा दरभंगा जिला के सभी प्रखंड के संगठन के सक्रिय साथी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। धरने के अलावा प्रदर्शन जिला मुख्यालय धरना स्थल से कलेक्ट्रेट कचहरी लहरियासराय टावर होते हुए पुन वापस धरना स्थल पर आया। धरना के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी दरभंगा के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। धरना का मुद्दा तो अच्छा था क्योंकि किसी दल के कार्यकर्ताओं ने ये पहल अभी तक नहीं की लेकिन जमेतूर राईन संगठन ने ये पहला की।
