No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को मझौलिया पंचायत के भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में सभी पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हायाघाट कैलाश ठाकुर बढ़ई की अध्यक्षता में की गई।

इस बैठक में जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर अरुण पटेल उपस्थित हुए। इस बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह को पटना के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में हायाघाट प्रखंड से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिला संगठन प्रभारी प्रोफेसर अरुण पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जातीय गणना कराकर पिछड़ा जाति को 12% से बढ़कर 18% एवं अति पिछड़ा जाति को 18% से बढ़कर 25% एवं अनुसूचित जाति 16% से बढ़कर 20% तथा अनुसूचित जनजाति को एक परसेंट से बढ़कर 2% आरक्षण देने का काम किया जो ऐतिहासिक निर्णय है। आगे प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि हायाघाट प्रखंड से अधिक से अधिक कार्यकर्ता जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में पटना वेटरनरी कॉलेज के मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का काम करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत किया जाए।

बैठक में उपस्थित विनोद महतो अनिल मंडल श्याम किशोर सरदार शत्रुघ्न महतो सुरेश पंडित अमित यादव विशेश्वर दास राजेश महतो कमरे आलम केवल मंडल देवेंद्र यादव मुर्शीद आलम गोलू राय मोहम्मद शोएब संतोष पासवान मन्नू पासवान प्रदीप कुमार रजक विद्यासागर अमलेश ठाकुर राजकुमार पंडित मोहम्मद महफूज आलम रमेश बैठा जयकुमार मंडल मोहम्मद यासीन शहाबुद्दीन कादरी दीपक शर्मा घूर्णन दास डॉक्टर अब्दुल रब शमा नजर अनिल दास राम मंडल राम सुधार ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *