दरभंगा–बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के वर्तमान अध्यक्ष सलीम परवेज़ दरभंगा के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पूरे दरभंगा जिले के मदरसा शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मदरसा नियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव मास्टर इमरान आलम बदरबन्ना ने विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। मौके पर ऑल बहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद मंजर अली, महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रहमानी, संयुक्त सचिव मौलाना सैफुल इस्लाम कासमी और जाले के जिला पार्षद प्रतिनिधि 1/1 मुहम्मद जुल्कारनैन ने उनका स्वागत किया। सभा की शुरुआत कारी अब्दुल्ला की तिलावत से हुई और नात कारी मोहम्मद इमरान कासमी ने पेश की। इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि वे अपने शिक्षण कार्य को ईमानदारी और अच्छे से करें। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक मदरसे में रहकर बच्चों को पढ़ाना है। यदि इस दौरान शिक्षक मदरसे से अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समय से पहले मदरसा बंद करना सरासर गलत है। यदि मेरे औचक निरीक्षण के दौरान ऐसी लापरवाही पाई गई तो मदरसा के तमाम शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है, उसे मैं ईमानदारी से निभाऊंगा। मदरसा बोर्ड मुस्लिम समुदाय की बड़ी पूंजी है जो सरकार के अधीन चलता है और बिहार के अक्सर मुस्लिम छात्र यहीं शिक्षा ग्रहण करते हैं, इसलिए सभी शिक्षक को चाहिए के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। 609 मदरसों के संबंध में उन्होंने कहा कि डीईओ द्वारा जो रिपोर्ट हमारे पास पहुंच रही है, उसे भेजा जा रहा है। शीघ्र कार्रवाई कर सत्यता प्रदान की जाएगी और आशा है कि सभी का वेतन यथाशीघ्र जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। जिन में मौलाना नसीम अहमद, मौलाना मुस्तफा, हाजी तैय्यब, मौलाना गुफरान, मौलाना नूरुल्लाह, मास्टर अमानुल्लाह, मौलाना एजाज सल्फी, मास्टर जमालुद्दीन, मुनाजिर बस्तवारा, मुस्तफा रजा कादरी, मौलाना शम्स आलम धोसी, फकीर मुहम्मद, मौलाना नसीबुल्लाह कासमी, मौलाना रियाज हुसैन सल्फी देवरा बंधौली, मौलाना हैदर रजा आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। सत्र के अंत में जिले भर से आये मदरसा शिक्षक को मौलाना शहाबुद्दीन रहमानी ने धन्यवाद दिया और आगामी 5 नवम्बर को पटना चलने की अपील की।
