दरभंगा–सोमवार का दिन पटोर के रामपुरा गांव के लिए काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। पतोर ओपी क्षेत्र के फेकला-पतोर मुख्य पथ पर होरलपट्टी के सीमेंट गोदाम के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे रखे बिजली के पोल पर बैठे सात नाबालिग बच्चों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया और फेकला की ओर भाग निकला। घटनास्थल पर ही दो भाइयों की मौत हो गई जो रामपुरा निवासी था। एक की उम्र 16 वर्ष और दूसरे की 14 वर्ष थी। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए दरभंगा लाया गया। एक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। सभी एक ही गांव के बताए जाते हैं। सोमवार की सुबह सभी बच्चे टहलकर गांव में ही सड़क किनारे रखें एक पोल पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन तेज गति से सातों बच्चों को रौंदते हुए फरार हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इधर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं ठोकर मार कर भागने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। पतोर ओपी प्रभारी का कहना है कि वाहन की पहचान के लिए फेकला पतोर पथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। हालांकि जिस स्थल पर घटना घटी है, वह चौर का इलाका है। घायल बच्चे से पूछताछ में कोई ऑटो बता रहा है, तो कोई मैजिक वाहन होने की बात कह रहा है। सीसीटीवी कैमरे फुटेज के बाद ही वहां के बारे में जानकारी मिल सकती है।
