No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–बिहार राज्य आँगनवाड़ी से सेविका-सहायिका संघ (सीटू से सम्बद्व) शाखा बहादुरपुर द्वारा राज्य संघ के उपाध्यक्ष एवं बहादुरपुर शाखा के मंत्री शमशाद बेगम को, जाे विगत अनिश्चितकालीन हड़ताल के दरम्यान चयन मुक्त कर दी गई थी।

माननीय मुख्यमंत्री के आश्वासन के आलोक में हड़ताल वापस लिया गया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के आलोक में राज्य के करीब दस हजार से अधिक चयन मुक्त सेविका-सहायिकाओं को पुनः सेवा में बहाल करने की घोषणा के आलोक में निदेशक (आई.सी.डी.एस.) बिहार पटना द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश को निरस्त करते हुए सभी चयन मुक्त सेविका-सहायिकाओं को पुनः 08 जनवरी से अपने कर्त्तव्य पर वापस आते हुए योगदान करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में आज बहादुरपुर शाखा के सदस्यों के द्वारा शमशाद बेगम को अभिनंदन किया गया तथा प्रखण्ड परिसर से जुलूस निकालकर बाल विकास परियाेजना पदाधिकारी के समक्ष योगदान किया। इस अवसर पर ज्योति देवी की अध्यक्षता में बाल बिकास परियाेजना कार्यालय परिसर में सभा आयोजित किया गया। सम्बाेधित करते हुए शमशाद बेगम ने कहा कि हमलाेग माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते है। जिन्हाेंने अपने दिये गये आश्वासन काे निभाया तथा बहुत जल्द मानदेय वृद्धि करने का भी आश्वासन दिया। मुझे अपने बहनों के बेहतरी के लिए चयन मुक्ति पर काेई गम नहीं था। हमने संकल्प लिया कि जबतक राज्य संघर्ष समिति आंदोलन समाप्त करने की घाेषणा नही करेगी तब तक हमारी बहने हड़ताल से वापस नही आएगी। परन्तु कुछ छुटभईया नेताओं ने चयन मुक्ति हाेने पर अपने पदाधिकारियों काे हड़ताल से वापस आने की सूचना दिया, जाे आन्दाेलन के साथ धाेखाधरी था। हम लोग कामयाब हुए है।

भविष्य में भी कामयाब हाेंगे। इस अवसर पर सी.आई.टी.यू. के राज्य कमिटि सदस्य दिनेश झा, कर्मचारी नेता फुल कुमार झा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष कभी निष्फल नही जाता। हमलाेग एकतावद्ध हाेकर सी.आई.टी.यू के नेतृत्व में संघर्ष जारी रखेंगे, ताकि सेविका सहायिकाओं का भविष्य बेहतर हाे सके। विचार व्यक्त करते हुए राशदा खातून, देवता देवी, सोनी कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी आदि ने कहा कि संघर्ष संधर्ष हमारी पूॅजी है, हमें एकताबद्ध होकर संगठन को मजबूत करनी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *