Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

दरभंगा–महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर आज इंडिया गठबंधन के बैनर तले लहेरियासराय में संकल्प मार्च व सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा की अध्यक्षता राजद महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल, सीपीआई के विश्वनाथ मिश्रा, सीपीएम के दिलीप भगत, माले के कामेश्वर पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा की एम्स निर्माण में बेवजह भाजपा के लोग झमेला खरा कर रहे है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार एम्स को लेकर सारे सुविधा को देने को लेकर फंड भी दे दिया है। लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री और दरभंगा सांसद दरभंगा वासियों से क्षल कर रही है। श्री यादव ने दरभंगा वासियों से अपील किया की झूठा भाजपाई नेता को दरभंगा से आने वाले 2024 के चुनाव में सबक सिखाए। सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा की आज भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा कर रही है। उन्होंने कहा की आज भाजपा के लोग देश में आतंक मचाए हुए है। उन्होंने कहा की आज जरूरत है की सांप्रदायिकता के आधार पर संविधान के खिलाफ चलने वाली सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। वही उन्होंने कहा की दरभंगा के सांसद की 5 साल कोई उपलब्धि नही है। इसलिए वो एम्स के नाम पर राजनीति कर रहे है। वही जदयू विधायक विनय चौधरी ने कहा की आज गर्व की बात है की बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना का आंकड़ा का प्रकाशन कर दिया है। उन्होंने कहा की दरभंगा के सांसद आज से धरना अनशन शुरू कर रहे है वो किसके विरोध में कर रहे है यह जरा बता दे। उन्होंने कहा की दरभंगा के जनता की आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है और बहुत जल्द ही कुछ निर्णय होगा। श्री चौधरी ने कहा की दरभंगा में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनो सक्रिय है और डीएमसीएच का विस्तार कर रहे है। वही माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की भाजपा के सांसद दरभंगा वासी को गुमराह कर रहे है। अब जनता गुमराह में आने वाली नही है। श्री यादव ने कहा की भाजपा सांसद और भाजपाई लोग चाहते हैं की दरभंगा में एम्स नही बने और न ही दरभंगा का विकास हो। उन्होंने कहा की जब दरभंगा को केंद्रीय विवि मिल रहा था उस समय भी भाजपाई लोग उसे दरभंगा से भगाकर अन्य जगह ले गया। उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव में जनता भाजपाई को जवाब देगी। श्री यादव ने कहा की जनता के हक को लूटकर बेवजह धरना में उपयोग कर रही है। आज मंच टूटने का संकेत है कि वो जनता के लायक काम नही कर रही हैं। वही सीपीआई जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा की इस देश के अंदर में गांधी जिंदाबाद और गोडसे जिंदाबाद दोनो नही चलेगा। यदि गांधी जिंदाबाद कहते हैं तो गोडसे मुर्दाबाद कहना होगा तब ही वो गांधी के रास्ते पर चलने वाले कहे जायेंगे। उन्होंने कहा की आज इंडिया गठबंधन के लोग संकल्प लेते हैं की जब तक एम्स नही बनेगा तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे। वही इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा की महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आज उनकी जयंती मना रहे है लेकिन उनके हत्यारा भी आज धरना पर है। श्री अहमद ने कहा की जब से दरभंगा में भाजपा के सांसद बने है तब से विकास के नाम पर शून्य है। उन्होंने कहां ओवरब्रिज, स्मार्ट सिटी के नाम पर क्या हुआ ये बताना होगा। सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने कहा की आज महात्मा गांधी के अवसर पर संकल्प लिया गया की महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसेवादी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा की आज गोडसे के लोग धरना पर बैठे हुए है लेकिन उनका मनसा ही साफ नही है। उन्होंने कहा की बलिया में एम्स का निर्माण होकर रहेगा। वही राजद महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल ने कहा की आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर है इंडिया गठबंधन के लोग संकल्प लेते है की 2024 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते है। वही सीपीएम नेता दिलीप भगत ने कहा की दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति, लहेरियासराय स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव व दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर आंदोलन को और मजबूत किया जायेगा। इस अवसर पर अभिषेक कुमार, भोला पासवान, कृष्ण कुमार लाल देव, रंजन सिंह, मोहम्मद मोहिम, प्रिंस राज,गोपाल ठाकुर, महेश दुबे, राम सागर पासवान, युवा नेता राजू मिश्रा, आनद मोहन झा, पप्पू सिंह, महिला प्रकोष्ठ की नेता यास्मीन खातून, सुमित पासवान, अमित कुमार, प्रभात कुमार, बैजू कुमार, राकेश कुमार, पंकज पासवान, रोहित कुमार, सुधीर मंडल, राहुल सहनी, अविनाश सहनी, शंकर ठाकुर, सिंटू यादव सहित दर्जनों लोग संबोधित किए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *