ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जदयू के वरिय नेता रविंद्र कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जदयू के सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए।

मैं हृदय की गहराइयों से मुबारक वाद देता हूं। न्याय के साथ विकास की परिकल्पना को उड़ान देनेवाले, बिहार को विकास की उच्च पायदान पर ले जाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अनेकानेक योजनाएं बिहार की देश ने अपनाया। देश को नई राजनीतिक सुचिता का उदाहरण का नाम नीतीश कुमार। देश के केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में इतने दिनो तक रहने के बावजूद कोई दाग नही।ऐसे नेता को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कोटिश बधाई।
