ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिला संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा कि दरभंगा जिला का 150वाँ स्थापना दिवस का आयोजन 31 दिसम्बर, 2023 तथा 01 जनवरी, 2024 को जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा मनाया जायेगा।

संयुक्तादेश में बताया गया कि उक्त अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद, खिलाड़ी एवं कलाकार के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। बताया गया कि 31 दिसम्बर, 2023 को स्थानीय नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में पूर्वाह्न 08ः00 बजे से विभिन्न खेल प्रतियोगिता तथा अपराह्न 04ः00 बजे से स्थानीय दरभंगा प्रेक्षागृह में मुख्य समारोह का उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि उक्त अवसर पर नेहरू स्टेडियम एवं उनके आस-पास के क्षेत्र तथा दरभंगा प्रेक्षागृह के मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संधारित करने हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देंगे तथा वरीय पदाधिकारी के आदेश के उपरान्त ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे।

परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, दरभंगा को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थलों पर कार्यक्रम प्रारम्भ होने के दो घंटा पूर्व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। थानाध्याक्ष, लहेरियासराय को निर्देश दिया गया कि अपने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखेंगे। संयुक्तादेश में बताया गया कि 01 जनवरी, 2024 को दरभंगा, समाहरणालय परिसर में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अपराह्न 05ः00 बजे दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि वे ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्तादेश में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर रहेंगे, जबकि सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ रहेंगे। वे उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
