ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज स्टेशन रोड दुकानदार संघ के तत्वाधान में दरभंगा में जाम की समस्या व बढ़ते अपराध की समस्या को दूर करने को लेकर दरभंगा स्टेशन रोड में गेट नंबर 2 एवं 3 के बीच में रोड में अवैध बस पार्किंग को हटाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से स्टेशन रोड पंचवटी हनुमान मंदिर से शास्त्री चौक तक म्यूजियम गुमटी के पास अवस्थित अवैध बस स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड को हटाने, स्टेशन रोड में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, दुकानदारों एवं जनहित में स्टेशन रोड में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम करने की मांगों की पूर्ति पर बल दिया।

धरना स्थल पर संघ के अध्यक्ष श्री पुट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए हम श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के दत्ता ने कहा कि दरभंगा स्टेशन रोड में बढ़ते अपराध व जाम की समस्या नगर प्रशासन यातायात प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उदासीनता व संवेदनशीलता के कारण बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड में अवैध बस पड़ाव व टेंपो स्टैंड के कारण जाम की समस्या नशापन का अड्डा और अपराध बढ़ रहे हैं जिस पर अविलंब रोक लगने से स्थानीय दुकानदारो एवं आम यात्रियों को काफी सुरक्षा व सुविधा प्रदान देगी।
