No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आम लोग के पत्नियों से परेशान का मामला तो आता रहता है लेकिन पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नहीं है। ऐसे ही एक मामला महिला थाना में दर्ज हुआ है जिसमे एक सिपाही के खिलाफ पत्नी ने मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसके बाद से आए दिन उसका पति मारपीट करता रहता हैं। मारपीट के मामले को लेकर पत्नी ने वैशाली जिला के न्यायालय में परिवारवाद दाखिल किया था। समझौता के बाद उसे अपने साथ घर लेकर और नौकरी पर दरभंगा ले आए। सिपाही की पहचान मो. फिरोज आलम के रूप में हुई है। पत्नी ने कहा की श्री आलम ने न्यायालय के सामने विश्वास दिलाया था कि मैं अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करूंगा और परिवार की तरह रखूंगा, लेकिन कुछ दिन सही तरीका से रखने के बाद फिर से मारपीट करने लगे। मो.फिरोज आलम सोनकी ओपी में सिपाही के पद पर कार्यरत है। सिपाही मो. फिरोज आलम मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के कपड़पुरा गांव के रहने वाले हैं।

वहीं पत्नी वैशाली जिला के तिसियौता थाना क्षेत्र के नीलोरुकुन्दपुर गांव की रहने वाली है। थाना को दिए आवेदन में लिखी है कि 7 जुलाई 2018 को रीति-रिवाज और 5 लाख नगद सहित 3 लाख रुपए का जेवरात और अन्य सामान दहेज के रूप में दिया था। 19 दिसंबर 2023 को सिपाही पति के द्वारा पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाई है। सिपाही के द्वारा पत्नी को बार-बार कहा जा रहा है कि उसे कोई पुलिस पदाधिकारी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं। बुधवार को महिला सिटी एसपी सागर कुमार से मिलकर घटना की सारी जानकारी दी। सिटी एसपी के निर्देश पर महिला थाना में आवेदन दर्ज किया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज की जा रही है मामले की तहकीकात कर कारवाई की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *