
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–टारगेट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की 10 सदस्य टीम द्वारा बेगूसराय जिला के बिशनपुर अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग 500 छात्र–छात्राओं और 25 शिक्षकों और स्टाफ को सफलता पूर्वक फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी गई। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर मजहरूल इस्लाम ने मीडिया को बताया की सेंट्रल गवर्नमेंट के जवाहर नवोदय विद्यालय में सांप काटने के बाद क्या करना है, हड्डी फ्रैक्चर हो

जाने के बाद क्या करना चाहिए, डूबने या जले हुए व्यक्ति के साथ घटना के पश्चात क्या करना चाहिए आदि कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। आज इस प्रशिक्षण का पहला दिन था। उन्होंने कहा कि मौजूद तमाम लोगों को अलग-अलग विषयों पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दे दिया गया बाकी बचा हुआ प्रशिक्षण अगले दिन दिया जाएगा। इस 10 दिवसीय टीम में डॉ मजहरूल इस्लाम, विशाल कुमार, मोहम्मद मुख्तार, मनजीत कुमार, रिचा भारती, अनमोल रतन, सीमा कुमारी, राघव कुमार, अब्दुल आलम अंसारी और काशिफ अली शामिल थे।
