
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दरभंगा के प्रतिष्ठित स्कूल जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल दरभंगा के छात्र छात्राओं के द्वारा गरीब, स्लम बस्ती में लोगों के बीच पुराने कपड़ों का वितरण किया गया। जीडी गोयनका के छात्राओं के द्वारा एक अच्छी पहल समाज में संवेदनशीलता लाने हेतु प्रयास किया गया है जो काबिले तारीफ है। बच्चों ने अपने पुराने कपड़े को अच्छे से धोकर एवं स्त्री कर गरीब लोगों के बीच में वितरण किया। जैसे ही स्कूल के बच्चे बस्ती में पहुंचे वैसे ही उनके चेहरे पर खुशी की ललाहट देखने को मिला। जहां बच्चों ने कपड़ों के साथ साथ खाने के लिए उन्हे बिस्कुट पानी इत्यादि साथ ले गए थे। इस कपड़े के वितरण के पीछे स्कूल का एक ही सोच था हमारा अगर जो चीज पुराना हो जाता हैं वह हमारे लिए वेस्ट प्रोडक्ट नहीं है।

हम उसे रीसायकल कर किसी के चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं बड़े-बड़े घरों में जो सामान जैसे कपड़े छोटे हो जाते हैं उसको फेंक दिया जाता है इन सब चीज बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच में एक नई पहल की गई है ताकि वह अपने सामान जो वेस्ट समझते हैं उसे वेस्ट न समझे उसे रिसाइकल करके आप किसी की चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। इसी का उदाहरण जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिया जहां 300 सौ 400 सौ कपड़े वितरण किए गए लोगों के बीच में। इस मौके पर डायरेक्टर प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल एवं सभी शिक्षक मौजूद थे।
