
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज चंदनपट्टी के रघुनाथपुर में दरभंगा राईन विकास फ्रंट की जानिब से एक निशुल्क कोचिंग राईन ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर का उदघाटन किया गया और बच्चो के बीच कॉपी, पेंसिल, कटर रबर का वितरण भी किया गया। ये कोचिंग 5 से 7 बजे शाम तक चलेगी। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष जमाल साहब, मोहम्मद ईद भारती महासचिव, शाहिद खजांची, मुर्तुजा, मकसूद, साबिर, अहसान, अली शेर, समशूल, आलम सलाहुद्दीन,

गुलाब साहब सरपरस्त, गुलाम मोहम्मद सरपरस्त और दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे। करीब 60 बच्चे की उपस्थिति रही और शिक्षक मो समीर भी मौजूद रहे। मोहम्मद ईद भारती ने बताया कि शिक्षा का प्रसार करने के उद्देश्य से इस तरह के निशुल्क कोचिंग सेंटर आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर खोली जा रही है ताकि आम से लेकर खास लोग निशुल्क शिक्षा का लाभ ले सके।
