
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सदर प्रखंड के शीशो पश्चिमी निवासी फिरोज अंसारी पिता मुर्तजा अंसारी की मौत दिनांक 11 दिसंबर को जेद्दाह में तेज रफ्तार के आंधी और ओलावृष्टि के चपेटे मे आने से हो गई थी। आपको बताते चलें कि फिरोज़ अंसारी कई वर्षों से विदेश में रहकर मजदूरी करते थे वो कुछ ही दिन बाद घड़ आने वाले थे। वो अपने पीछे पत्नी और इकलौते 12 वर्षीय पुत्र को छोड़ कर चल बसे। फिरोज के पुत्र के जिद पर लाश को लाने कि प्रक्रिया चल रही है। फिरोज का ससुराल दरभंगा के मोहल्ला सराए सत्तार खां मोहल्ला में है।
