No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–बिहार स्टेट बार काऊंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिला बार एसोसिएशन भवन, दरभंगा में दो मतदान केंद्र पर बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 157 अभ्यर्थियों की किस्मत मत पेटिका में बंद हो गई। मतदान संख्या 48 पर 537 मतदाताओं में से 450 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान केंद्र सं. 49 के लिए नामित 470 मतदाताओं में से 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दरभंगा जिला बार एसोसिएशन में कूल 1007 मतदाताओं में से 842 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल करीब 85% मतदान हुआ। पीठासीन पदाधिकारी रविशंकर ने बताया कि दो मतदान केंद्र पर तैनात चार मतदान पदाधिकारी ने बिहार बार काऊंसिल रुल्स 1968 के प्रावधानों के अनुकूल मतदान संपन्न कराया है। बुधवार को बिहार प्रांत में 103 बार एसोसिएशन में कुल 155 मतदान केंद्रों पर मतदान हुई है। मतदान पदाधिकारीयों द्वारा मतों से भरे मतपेटियों/थैलों को सीलवंद कर स्टेट वार काऊंसिल भवन पटना ले जाया गया। मतों की गिनती 27 दिसंबर से बार काऊंसिल भवन पटना में होगी। वर्त्तमान चुनाव में दरभंगा के अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी सहित अन्य 154 अभ्यर्थियों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई है। इसी के साथ ही इस चुनाव को लेकर गत एक महीनों से चल रही चूनावी सरगर्मी पर विराम लग गई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *