
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बीते 13 दिसंबर को हुए दिल्ली के संसद भवन के सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दरभंगा के बहेड़ा थाना अंतर्गत रामपुर उदय गांव के ललित झा के घर एटीएस की टीम और दिल्ली पुलिस पहुंची। आरोपी ललित झा के पिता देवानंद झा, मां मंजुला झा, छोटे भाई हरिदर्शन झा और शंभू झा से गहन पूछताछ किया गया। वही बहेड़ा थाना की पुलिस ने बताया कि एटीएस के दो अधिकारी ललित के घर कल ही शाम पहुंच चुके थे आज दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय आई हुई है। ललित झा के पिता देवानंद झा ने बताया कि एटीएस जांच एजेंसी के दो अधिकारी हमारे घर पहुंचे थे उनके साथ बहेड़ा थाना की एक पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने करीब दो घंटे तक ललित से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की है। ललित झा के पिता और परिजन ने बताया कि जब से संसद भवन में सेंधमारी में ललित का नाम आया है तब से पूरे परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार किसी ने किसी का आना हो रहा है जिसके कारण वह अपने काम के लिए कोलकाता वापस लौट पाना मुश्किल हो रहा है।