
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय का मूल्य निर्धारित कर किसानों से धान खरीदने का निर्देश अधिकारियों को दिये गए है। वहीं किसान भी सरकार की घोषणा और जिलाधिकारी के निर्देश से खुश होकर धान बेचने को लेकर उत्साहित थे। लेकिन हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर सहोड़ा, पतोर एवं मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत के किसान सहकारिता विभाग के अधिकारियों के क्रियाकलाप से परेशान होकर बाजार में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं। आनंदपुर सहोड़ा पंचायत के मुखिया कृष्णकांत चौधरी ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द पैक्स के माध्यम से धान की खरीददारी हो अन्यथा क्षेत्र के किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। यह जानकारी देते हुए सहोड़ा के मुखिया ने कहा कि यदि पैक्स में जल्द धान की खरीददारी शुरु नहीं हुई तो क्षेत्र के किसानों को एकत्रित कर जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।