
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जमाना कितना निर्दय और बेरहम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक भीख मांगने वाले बच्चे पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एसिड फेंक दिया गया। एक तो हालात और परिस्थिति का मारा वह जगह-जगह भटक भटक करके भीख मांग कर अपने परिजनों को दो वक्त की रोटी मुहैया करा पता है ऊपर से जालिम जमाना उसकी मदद करने के बजाय उस पर एसिड फेंक कर उस पर जुल्म किया।

ये मैं नहीं कह रहा हू बल्कि उस पीड़ित भीछुक बालक राज कुमार पिता रंजीत रॉय का कहना है। चलिए पूरी घटना आपको बताते हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दो भिछूक को लहेरियासराय थाना लाया गया। उसके पूरे शरीर से एसिड जैसा गंध आ रहा था। जब उस दोनों भिछूक से पूछा गया तो उसने बताया कि लहरियासराय गुदरी बाजार स्थित एक दुकान पर वह भीख मांगने गया जहां उस दुकानदार में से एक व्यक्ति ने उसे भीख देने के बजाय उस पर एसिड फेंक दिया गया। आपको बताते चलें कि बालक बाल बाल बच गया है किसी प्रकार के जलने की कोई निशान नहीं है पर शरीर से एसिड जैसी दुर्गंध आ रही थी वही दुकानदार का कहना है कि उनके किसी स्टाफ के द्वारा बोतल में रखा हुआ कुछ फेंका गया जो भिक्षुक के शरीर पर गिर गया जिसके कारण अफरा तफरी वहां बन गई, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह एसिड था या कुछ और , कुछ लोगों का यह भी कहना था कि यह ड्राई क्लीन हो सकता है ,फिलहाल मामला के संबंध में लहरियासराय में पीड़ित भिक्षुक द्वारा आवेदन सोपा गया है उसके उपरांत इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।