
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह दरभंगा न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश संदीप कुमार ने बेनीपुर न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश श्री कुमार ने बेनीपुर स्थित सभी न्यायालय एवं कार्यालय के प्रचालन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय न्यायाधीशों को न्यायालय के कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के संबंध में निर्देश दिए। उनके द्वारा निमार्णाधीन न्यायालय भवन के बारे में भी जानकारी लिया गया। निरीक्षी न्यायाधीश बेनीपुर अधिवक्ता संघ में जाकर अधिवक्ताओं से मिलकर उन्हें न्यायिक कार्य में सहयोग करने की बात कही। अधिवक्ताओं की ओर से एडीजे टू न्यायालय जो पिछले कुछ महीनों से खाली है को पदस्थापित करने की मांग की। उन्होंने सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्यायिक कार्य करने की बात कही। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी, एडीजे अविनाश कुमार, एसीजेएम संगीता रानी, एसडीजेएम प्रमोद रंजन, मुंसिफ अभिषेक आनंद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चक्रपाणि चौधरी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे। अधिवक्ताओं की ओर से न्यायिक क्षेत्रविस्तार करने की मांग भी किया गया। जिसपर निरीक्षी न्यायाधीश ने कहा कि आपलोग आवेदन करें मुझसे जितना हो सकेगा मैं करुंगा।