
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बिहार सरकार के राज में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। अब तक आपने बैंक सड़क सहित कई जगहों पर झपट्टा मार घटना या लूट की घटना तो सुनते ही रहे हैं लेकिन आज मस्जिद में एक लूट की घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया। प्राप्त सुचना अनुसार बहादुरपुर प्रखंड के असगांव निवासी मोहम्मद अकबर से एक लाख रुपिया की निकासी कर घर की ओर चले। आज शुक्रवार होने की वजह से उन्होंने मोहल्ला शाहगंज के मस्जिद में रुपए की थैली के साथ जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में प्रवेश किया। जैसे ही उन्होंने नमाज के लिए नियत बांधी पीछे से दो-तीन की तादाद में लुटेरों पैसे वाला झोला लेकर भाग खड़े हुए। जब तक मस्जिद से बाहर निकले घनी आबादी का फायदा उठाकर लुटेरे आंख से ओझल हो गए। काफी खोजबीन के बाद जब लुटेरे का पता नहीं चला तो परेशान हाल मोहम्मद इस्लाम बेंता थाना पहुंचकर उन्होंने आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराना चाहा लेकिन समाचार लिखे जाने तक बेंता थाना ने टालमटोल कर उन्हें वापस कर दिया। बेचारे इस्लाम का पैसा तो गया ही गया लेकिन पुलिस के इस निकम्मी सिस्टम की वजह से खबर लिखे जाने तक प्राथमिक भी दर्ज नहीं हो पाई।
