
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–छपरार घाट कमलपुर के बीच कमला नदी में पुल निर्माण, छपरार घोरघट्टा में पुल निर्माण, छपरार घाट , कचहरी टोल छपरार में बसे भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा देने, कलयाणा से कमलपुर तक नहर नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में छुटे लाभार्थीयो का नाम जोङने, पंचायत में सभी पशु पालकों को पशु शेड निर्माण करने, पचांयत में चलाये जा रहे मनरेगा षष्टम वित सहित तमाम योजना में किये गए फर्जीवाङा की जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज तीसरा दिन अनशन स्थल पर बीडीओ तथा मनरेगा पीटीओ ने आकार वार्ता किया। वार्ता में बीडीओ और पीटीओ ने आश्वासन दिया की सभी मांगों पर आवश्यक करवाई की जाएगी। वार्ता के बाद अनशन पर बैठे माले नेता साजन दास को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। वही इस अवसर पर माले नेता जंगी यादव ने कहा कि अधिकारी के आश्वाशन पर अनशन को खत्म किया जा रहा है। लेकिन अगर एक महीना के अंदर पूल निर्माण का कार्य शुरू नही हुआ तो धोई रोड को जाम किया जायेगा। वही प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने पदाधिकारी से अपील किया की जल्द से जल्द सभी सवालों का निष्पादन किया जाय अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा।इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य शत्रुघ्न पासवान, लोकल कमेटी सचिव नागेन्द्र यादव, नीरस पासवान, महेश्वर राम, महेश दास, बनारसी सहनी, विवेक सहनी, लखी देवी, गीता देवी, वीना देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, चंदन सहनी,पप्पू पासवान, सुरेश दास, सन्नी पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
