
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आम तो आम लोग अब सरकारी कर्मियों के भी गाड़ियां सुरक्षित नहीं है। भला इस हालत में सरकारी कर्मी यह सोचने पर मजबूर है कि हम अपनी गाड़ियों से ड्यूटी करने जाए हैं या घर से पैदल चलकर के कार्यालय में आकर के ड्यूटी करें। आज की घटना कुछ यही बता रही है। आज दरभंगा समाहरणालय के अंदर जिला ट्रेजरी ऑफिस के सामने जिला ट्रेजरी ऑफिस के लिपिक शाहाब अनवर खान की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक जिसका नंबर BR07S 5318 चोरी हो गई। उनका कहना है कि शाम के 3:00 तक गाड़ी उनके कार्यालय के बाहर दिखी थी लेकिन उसके बाद जब वह ड्यूटी से शाम 6 बजे बाहर आए तो उनकी गाड़ी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद जब गाड़ी का पता नहीं चला तो उन्होंने जाकर के लहेरियासराय थाना में गाड़ी गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया है। अब सवाल यह उठता है कि जब समाहरणालय के अंदर सरकारी कर्मी के गाड़ियां सुरक्षित नहीं है तो भला सरकारी कर्मी किसके भरोसे गाड़ियों को छोड़कर अपनी ड्यूटी को पूरा करें। यह सीधा-सीधा जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होता है?
