
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार में शिक्षा में सुधार कर दिया जाए और पूंजी की उपलब्धता करा दी जाए, तो यहां के लोगों में वो ताकत है कि वे अपने लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं। जब तक वो नहीं होगा तब तक बिहार में गरीबी-बेरोजगारी खत्म होने वाली नहीं है।

बिहार में सिर्फ श्रम का पलायन नहीं है, यहां श्रम के साथ बुद्धि और पैसों का भी पलायन है। ये तीनों चीजे बिहार से दूसरे राज्यों में जा रही है। महाराष्ट्र में अगर मोटरसाइकिल की कोई फैक्ट्री लगी है, तो उस फैक्ट्री को जो लोन मिला है उसमें भी बिहार का पैसा लगा है। उस फैक्ट्री में जो मजदूर और इंजीनियर काम कर रहे हैं वो भी बिहार के हैं। वही, जब मोटरसाइकिल बन जाती है तो उसे भी बिहार में लाकर बेचा जाता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आजादी से पहले क्या होता था, आप यहां कपास की खेती करते थे, अंग्रेज कपास को इंग्लैंड में ले जाते थे वहां पर कपड़ा बनाकर यहां लाकर बेचते थे। वही हाल बिहार का है। हम लोगों का पैसा भी जा रहा है, पढ़े-लिखे लोग भी जा रहे हैं और जब दूसरे राज्यों में सामान बन गया जैसे सीमेंट, मोटरसाइकिल आदि तो उसे बिहार में बेचा भी जा रहा है। उससे बिहारियों का लाभ तो होगा नहीं।