
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा नगर निगम के वार्ड 48 के हाउसिंग बोर्ड में नगर निगम के कर्मचारी द्वारा माले जिला कमिटी सदस्य सह एपवा जिला अध्यक्ष शाधना शर्मा पर हमला की निंदा की गई। आज भाकपा(माले) प्रतिनिधि मंडल के द्वारा नगर निगम के नगर प्रबंधन से मिलकर उक्त कर्मचारी पर करवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में साधना शर्मा, लोकल सचिव कामेश्वर पासवान, जिला कमिटी सदस्य प्रिंस राज शामिल थे।

माले प्रतिनिधि मंडल ने नगर प्रबंधक से मांग किया की माले नेत्री साधना शर्मा पर हमला करने वाले कर्मचारी पर करवाई करे और हाउसिंग बोर्ड में कचरा उठाव की गारंटी करे। माले नेता ने कहा हैं कि अगर तीन दिनों के अंदर कर्मचारी पर करवाई नही होता है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। वार्ता में नगर प्रबंधक ने कहा की हम जांच कर उचित करवाई करेंगे।