
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–एसआईओ के प्रदेश सचिव फैजान अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बीपीएससी द्वारा आयोजित BPSC TRE 2 की परिक्षा में भाषा के भाग में उर्दू और बंगला का प्रश्न नहीं था। नोटिफिकेशन के अनुसार भाषा के भाग में अंग्रजी 8 नंबर का और अन्य भाषा जैसे उर्दू/बंगला/हिंदी 22 नंबर का होता है इन मैं से एक भाषा चुनना होता है। दोनों मिला कर 30 नंबर का है। इस में पास होना अनिवार्य है लेकिन अंग्रेजी विषय के इलावा मात्र हिंदी विषय का प्रशन होना परीक्षार्थी के लिए काफी चिंता का विषय था। जिसकी वजह से जिन परीक्षार्थी ने भाषा के भाग में उर्दू , बंगला लिया था सभी परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।परीक्षा के दौरान जब प्रश्न में भाषा विषय के प्रश्न में उर्दू और बंगला नहीं था तो परीक्षार्थीयों को स्पष्ट जवाब नही दिया गया और कहीं कहा गया उर्दू और बंगला की जगह आपको हिंदी विषय की परीक्षा देनी होगी। हिंदी के प्रश्न उर्दू और बंगला विषय के परीक्षार्थीयों के लिए काफी मुश्किल था जिसके कारण से उनके ऊपर काफी दबाव पड़ा और उनका अन्य भाग का परीक्षा सही नही हो पाया जिस कारण उनकी पूरी मेहनत बर्बाद होती नजर आ रही है। उनका भविष्य अंधकार में है। हमारी मांग है की भाषा विषय में सभी परीक्षाथियों को पास किया जाए और आयोग को इस पर जल्द से जल्द स्पष्ट जानकारी देना चाहिए आयोग के अध्यक्ष मोहदय के ट्वीट में जानकारी स्पष्ट नहीं है।