
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भारतीय राष्ट्रीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (kcc) के बिहार प्रभारी विवेक सिन्हा यादव और किसान कांग्रेस के बिहार प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा सोमवार को दरभंगा पहुंचे। ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस नेताओं ने दोनों नेताओं का फुल माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी विवेक सिन्हा यादव ने कहा कि कांग्रेस शासित केंद्र सरकार ने 2004 और 2009 मे असंगठित कामगार (मजदुर) एवं कर्मचारियों के कल्याणार्थ हेतु कई कानून व योजनाएं बनाई, लेकिन वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार ने उन सभी योजाओ को शिथिल कर गरीबों की हकमारी कर रही है। किसान कांग्रेस के बिहार प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार गरीब, मजदूर, कर्मचारी और किसान विरोधी है, कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए काम किया, तो वहीं वर्तमान केंद्र सरकार अपने उद्योगपतियों मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम करती है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों को अपना हक दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। बैठक, को ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो असलम, कमलाकांत चौधरी, मो चांद, फरजाना खातून, अंसार हसन, प्रो मिथिलेश यादव, वसंत झा आदि कई नेताओं ने संबोधित किया।