
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सदर एसडीपीओ ने अवैध रूप से एक सरकारी जमीन कब्जा करने के आरोप में ओझौल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त सुचना अनुसार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा लहरियासराय के ठीक पीछे 13 कट्ठा का एक प्लॉट है जिसके अनुमानित कीमत राजस्व कर्मचारी के अनुसार लगभग 13 से 15 करोड़ के बीच में है। इस जमीन पर ओझल निवासी राजीव कुमार के द्वारा कब्जा की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस के साथ अंचल अधिकारी स्थल पर पहुंचकर और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि यह जमीन दरभंगा महाराज की ओर से बिहार के राज्यपाल को 1973 में हस्तांतरित किया गया था बावजूद इसके इस जमीन पर एक काफी पुराना मकान बना हुआ था जो खंडहर में तब्दील हो गया था। इस संबंध में गिरफ्तार जमीन कारोबारी राजीव रंजन ने बताया कि इस जमीन को 1972 में बिहार सरकार घोषित किया गया था इससे पहले का सभी कागजात और खतियान उसके पास उपलब्ध है। उसने जमीन के मालिक से एग्रीमेंट कराया हुआ सभी कागजात एग्रीमेंट में कागजात कोर्ट राशियों को दे दिया गया है उसने बताया कि यह जमीन महाराज की है। उसने उनकी पुत्री के परिवार वालों से जमीन का एग्रीमेंट कराया है और उसकी एवज में उन्हें 5 लाख भी दिया है।