
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की 77वें जन्मदिन पर ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो. असलम ने कहा कि 2004 और 2009 मे देश की जनता ने श्रीमती सोनिया गांधी को अपना प्रधानमंत्री चुन लिया था, लेकिन उन्होंने इस पद का त्याग कर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बना कर समाज मे बिना भेदभाव किए देश को आगे बढ़ाने का काम किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव हसमत अंसारी, यूवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष नारायन पासवान, महासचिव विशाल महतो, प्रो. मिथिलेश राय, बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष उदितनारायन चौधरी, अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष अंसार हसन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय:
मो असलम
ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कांग्रेस।