
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दिनांक 9 दिसंबर को हनुमाननगर प्रखंड के बिशनपुर चौक पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर दलित, शोषित, गरीब बच्चे के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल, इत्यादि सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मितु कुमारी पासवान ने किया। संचालन -जिलाउपाध्यक्ष मो.आबिद हुसैन (अरसी) ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मितु कुमारी पासवान ने कहा कि हमलोग की प्रेरणा कांग्रेस कि स्तम्भ देश के सभी धर्म एवम सभी समुदाय के दिलो मे बसने वाली महान नेत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस दरभंगा के तरफ से सबसे पहले उनकी दीर्घ आयु कि कामना ईश्वर करती हूँ कि ऐसी शख्सहसियत नेता कि देश को जरुरत है। साथ ही हम सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम मेँ उपस्थित, शहाबुद्दीन (कार्यकारी अध्यक्ष, हनुमान नगर प्रखंड), मोहमद प्रवेज़, हयातुललाह, राजु पासवान, सुजीत पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।