
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि कला संस्कृति युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 को गया जिला में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कराटे में दरभंगा जिला के अण्डर – 17 आयुवर्ग में प्रेयांस, युवराज आदर्श एवं प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अण्डर – 19 आयुवर्ग में मंजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं। वहीं रितेश कुमार तिवारी दूसरे स्थान पर रहे।

इसके साथ ही अण्डर – 14 आयुवर्ग में मोहित कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा रूद्र रमन, प्रेम एवं आदित्य कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 09 पदकों के साथ उप-विजेता का खिताब दरभंगा के नाम करने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों ने मुकेश कुमार मिश्रा, जिला दल प्रभारी-सह-जिला मुख्य कराटे प्रशिक्षक के नेतृत्व में हिस्सा लिया।